Virat Kohli will be the key in India's batting lineup. The skipper was the leading run-getter in the ODI series with two centuries from three matches. Rohit Sharma smoked 147 in the third ODI and he too will be the danger man for the Kiwis. Jasprit Bumrah was outstanding throughout the series and finished with the best bowling figures - six wickets at an economy rate of under 5. While he will be India's biggest hope with the new ball, spin bowling will rely mainly on Yuzvendra Chahal against whom the visitors have not looked comfortable. India, out of the seven T20 internationals they have played since the start of this year, have won four and lost three matches. They last played a 20-over game earlier this month against Australia at Guwahati where they ended up losing by eight wickets.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज शुरू हो रहा है. पहला मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जायेगा. इस सीरीज में तीन टी20 मैच खेले जायेंगे. भारत की यह कोशिश होगी कि वह एकदिवसीय मैच के प्रदर्शन को इस सीरीज में भी बनाये रखे. भारत ने न्यूजीलैंड को एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 2-1 से हराया है.भारत ने तीन मैच विदेशी धरती पर भी न्यूजीलैंड के हाथों गंवाये हैं, जिसमें एक 27 फरवरी 2009 को, दूसरा 25 फरवरी 2009 और तीसरा मैच 16 सितंबर 2007 को खेला गया था. यह तो बात हुई रिकॉर्ड की, लेकिन वर्तमान में टीम इंडिया जिस तरह का खेल दिखा रही है, कहना ना होगा कि न्यूजीलैंड को रिकॉर्ड पर ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए. विराट सेना जिस तरह से फॉर्म में है, किसी के लिए भी उन्हें परास्त करना आसान नहीं होगा.